जिला जज ने चनावे जेल के अस्पताल के फर्श पर टाइल्स लगाने का दिया आदेश

जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष राकेश मालवीय ने बुधवार को चनावे मंडल कारा का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 4:26 PM

गोपालगंज. जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष राकेश मालवीय ने बुधवार को चनावे मंडल कारा का निरीक्षण किया. निरीक्षण के समय जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव प्रमोद कुमार महथा भी मौजूद रहे. निरीक्षण के क्रम में जेल अस्पताल की फर्श टूटी-फूटी अवस्था में देखकर नाराजगी जताते हुए शीघ्र टाइल्स लगाने का आदेश काराधीक्षक को दिया. संबंध में काराधीक्षक द्वारा बताया गया कि मंडल कारा की भवन की मरम्मत का कार्य चल रहा है. साथ-साथ अस्पताल के फर्शों में भी टाइल्स लगाने का काम पूर्ण कर लिया जायेगा. जिला जज द्वारा जेल की महिला वार्ड का निरीक्षण किया गया, महिला वार्ड में कुछ टॉयलेट की स्थिति सुचारु नहीं होने के कारण उसे दुरुस्त कराने, महिला वार्ड के प्रथम तल की खिड़की में जाली और पर्दा लगाने तथा जेल की सभी वार्डों की ग्रिल पर जाली लगाने का भी निर्देश दिया, जिससे कि मच्छरों का प्रवेश नहीं हो सके. पाकशाला का भी निरीक्षण किया गया, जहां साफ-सफाई की व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी. जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा खाना बना रहे बावर्ची को टोपी, मास्क और एप्रन पहनकर खाना बनाने का निर्देश दिया गया. वार्ड नंबर 2 एवं तरुण वार्ड में शौचालय एवं स्नानघर की संपूर्ण साफ-सफाई व नवीकरण कराने का निर्देश दिया गया. कारा प्रशासन को कारा परिसर में वन विभाग से समन्वय स्थापित कर जगह- जगह आकर्षक पौधा लगवाने का निर्देश दिया. संपूर्ण जेल की साफ सफाई एवं वार्डों की दीवारों को पेंटिंग कराने का भी निर्देश दिया. कैदियों को विधिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए बने लीगल एड क्लीनिक का भी निरीक्षण किया गया. वहां लीगल एड क्लीनिक के कार्यों के संपादन के लिए प्रतिनियुक्त पैनल अधिवक्ता को नियमानुसार सभी फाइलों एवं रजिस्टर को सुचारु रूप से संधारित करने का आदेश दिया गया. जेल अधीक्षक द्वारा बताया गया कि टेली मेडिसिन एवं इ-मुलाकाती की व्यवस्था जेल में कार्यरत है. इसका उपयोग कैदियों द्वारा किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version