Gopalganj News : छठ घाटों पर तैनात रहेंगे गोताखोर
जिला पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने शहर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया.
गोपालगंज. आगामी छठ महापर्व को लेकर जिले में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इस क्रम में शुक्रवार को जिला पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने शहर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. उनके साथ नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी अजय कुमार और पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित भी मौजूद थे. निरीक्षण के दौरान डीएम ने घाटों की सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा और जल स्तर का बारीकी से जायजा लिया. उन्होंने नगर परिषद् अधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी घाटों पर सफाई, बैरिकेडिंग, लाइट और शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाये. एसपी ने घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए बताया कि पर्व के दौरान पुलिस बल, महिला पुलिस और गोताखोरों की तैनाती की जायेगी. डीएम ने कहा कि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. नगर परिषद् कार्यालय के अनुसार शहर के 36 छठ घाटों पर तैयारी अंतिम चरण में है .
और जल्द ही सभी कार्य पूरे कर लिए जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
