जिला स्वीप आइकॉन ने भोरे में युवाओं को किया जागरूक

गोपालगंज. जिले में स्वीप कोषांग की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान निरंतर जारी है.

By GOVIND KUMAR | October 22, 2025 6:43 PM

गोपालगंज. जिले में स्वीप कोषांग की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान निरंतर जारी है. इसी क्रम में बुधवार को जिला स्वीप आइकॉन एवं ब्रांड एंबेसडर, राष्ट्रीय पहलवान रामपूजन साहनी ने भोरे विधानसभा क्षेत्र के ब्रह्मास्त्र कोचिंग सेंटर में छात्रों और युवा मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र की असली शक्ति मतदाता के हाथों में होती है. उन्होंने उपस्थित लोगों से पहले मतदान, फिर जलपान का संकल्प लेने का आह्वान किया और आगामी छह नवंबर को शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने की अपील की. इस मौके पर छात्रों में उत्साह देखा गया. सभी ने एक स्वर में कहा कि वे न केवल स्वयं मतदान करेंगे, बल्कि अपने परिवार और आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे. –

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है