भगवानपुर में फसल नुकसान को लेकर विवाद, महिला और उसके पुत्र के साथ मारपीट
भोरे. स्थानीय थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में फसल को नुकसान पहुंचाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट तक की नौबत आ गयी.
भोरे. स्थानीय थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में फसल को नुकसान पहुंचाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट तक की नौबत आ गयी. इस संबंध में भगवानपुर के राम प्रकाश राजभर की पत्नी साधना देवी ने भोरे थाने में आवेदन देकर चार लोगों पर कार्रवाई की मांग की है. दर्ज प्राथमिकी में साधना देवी ने आरोप लगाया है कि गांव के ही लोरिक राजभर, अर्जुन राजभर, मीरा देवी और गुंजा देवी ने उनके खेत में लगी फसल को नुकसान पहुंचाया. जब उन्होंने इसका विरोध किया और पूछने गयीं, तो आरोपितों ने उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया. साधना देवी ने बताया कि शोर सुनकर उनका पुत्र प्रदीप राजभर बचाने पहुंचा, तो आरोपितों ने उसके साथ भी मारपीट की, जिसमें वह भी घायल हो गया. दोनों घायलों का इलाज स्थानीय स्तर पर कराया गया है. पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
