छठ घाट पर पटाखा फेंकने को लेकर दो गांवों में विवाद, ग्रामीणों की सूझबूझ से मामला शांत
फुलवरिया. श्रीपुर थाना क्षेत्र के ओझवलिया और कंठी बथुआ गांव के युवाओं के बीच मंगलवार की सुबह छठ घाट पर पटाखा फेंकने को लेकर विवाद हो गया.
फुलवरिया. श्रीपुर थाना क्षेत्र के ओझवलिया और कंठी बथुआ गांव के युवाओं के बीच मंगलवार की सुबह छठ घाट पर पटाखा फेंकने को लेकर विवाद हो गया. पूजा-अर्चना के दौरान एक युवक द्वारा पटाखा फेंकने पर दूसरे पक्ष ने आपत्ति जतायी, जिससे कहासुनी बढ़कर हाथापाई में बदल गयी. घटना के दौरान घाट पर अफरातफरी का माहौल बन गया और श्रद्धालु महिलाएं डरकर दूर हट गयीं. हालांकि मौके पर मौजूद स्थानीय बुद्धिजीवियों और ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर स्थिति को शांत कराया. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को श्रीपुर थाना बुलाकर समझाया. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि दोनों गांवों ने आपसी सहमति से विवाद खत्म करने और शांति बनाये रखने का लिखित आश्वासन दिया है. पुलिस का कहना है कि फिलहाल इलाके में शांति कायम है. नजर रखी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
