दिव्यांगता पहचान शिविर का आज से होगा प्रखंडवार आयोजन, अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर के नेतृत्व में मेडिकल टीम गठित

गोपालगंज. किशोर न्याय सचिवालय (जेजेएमसी), पटना उच्च न्यायालय एवं निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण निदेशालय के आदेश पर 05 से 15 मई तक 0-18 वर्ष के बच्चों के लिए दिव्यांगता पहचान शिविर का आयोजन प्रखंडवार किया जा रहा है.

By Sanjay Kumar Abhay | May 4, 2025 4:55 PM

गोपालगंज. किशोर न्याय सचिवालय (जेजेएमसी), पटना उच्च न्यायालय एवं निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण निदेशालय के आदेश पर 05 से 15 मई तक 0-18 वर्ष के बच्चों के लिए दिव्यांगता पहचान शिविर का आयोजन प्रखंडवार किया जा रहा है. दिव्यांगता पहचान शिविर में डीइओ की सहायता से प्रखंड के विद्यालयों के दिव्यांग बच्चे उस शिविर में लाये जायेंगे एवं सिविल सर्जन द्वारा प्रत्येक प्रखंड के लिए अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर के नेतृत्व में गठित मेडिकल टीम द्वारा दिव्यांगता की पहचान की जायेगी. सहायक निदेशक, दिव्यांगजन द्वारा पूरे कार्यक्रम में समन्वय किया जायेगा. प्रत्येक दिन में शिविर के पश्चात डीइओ एवं सिविल सर्जन द्वारा आंकड़ों को लेकर निदेशालय भेजा जायेगा. सभी बीडीओ को अपने-अपने स्तर से सभी संबंधितों से समन्वय कर जन प्रतिनिधियों को भी शामिल कर दिव्यांगता पहचान शिविर को सफल बनाने का निर्देश दिया गया है. शिविर में पंचायती राज, एससी/एसटी कल्याण, सीडीपीओ के प्रखंड स्तरीय अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है. दिव्यांगता चिह्नित करने के लिए शिविर के लिए लोगों से अपील की गयी कि अपने आसपास रहने वाले दिव्यांग बच्चों को उक्त शिविर में आने के लिए प्रेरित करें. शिविर में चिह्नित दिव्यांग बच्चों का अगले फेज में दिव्यांगता प्रमाणपत्र/यूडीआइडी कार्ड बनाया जायेगा.

कब कहां लगेगा शिविर

दिन प्रखंड

पांच मई बैकुंठपुर- सिधवलिया

सात मई सदर अस्पताल व थावे

आठ मई बरौली व मांझा

नौ मई कुचायकोट व उचकागांव

10 मई हथुआ अनुमंडलीय व फुलवरिया रेफरल

13 मई भोरे

14 मई विजयीपुर

15 मई कटेया व पंचदेवरी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है