शिक्षकों की वेतन विसंगति समेत अन्य समस्याओं पर शिक्षा मंत्री से किया संवाद
गोपालगंज. स्व सत्येंद्र बाबू की पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार को सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के वरिष्ठ शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर सिंह ने सूबे के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की.
गोपालगंज. स्व सत्येंद्र बाबू की पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार को सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के वरिष्ठ शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर सिंह ने सूबे के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान राज्य की शिक्षा व्यवस्था तथा शिक्षकों से जुड़ी प्रमुख समस्याओं पर गंभीर और सार्थक चर्चा हुई. मुलाकात के क्रम में समरेंद्र बहादुर सिंह ने शिक्षकों की लंबित मांगों को प्रमुखता से उठाया. उन्होंने वेतन विसंगतियों के समाधान, स्थानांतरण से जुड़ी परेशानियों सहित अन्य ज्वलंत मुद्दों से शिक्षा मंत्री को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि इन समस्याओं का शीघ्र समाधान होने से शिक्षकों का मनोबल बढ़ेगा और इसका सकारात्मक असर शिक्षा की गुणवत्ता पर पड़ेगा. इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि बिहार की प्रगति में शिक्षकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. सरकार शिक्षा व्यवस्था में सुधार और गुणवत्ता बढ़ाने के लिए शिक्षकों के अनुभव व सुझावों को गंभीरता से ले रही है. उन्होंने शिक्षक संघों से पाठ्यक्रम से जुड़े व्यावहारिक सुझाव देने का आह्वान किया, ताकि नीतिगत निर्णय और अधिक प्रभावी हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
