सड़क दुर्घटना में जख्मी युवकों को डायल-112 की पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल, बचायी जान

बरौली. थाना क्षेत्र के सिवान-सरफरा मुख्य पथ पर सुरवल मोड़ के समीप शनिवार को सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

By Sanjay Kumar Abhay | September 6, 2025 6:30 PM

बरौली. थाना क्षेत्र के सिवान-सरफरा मुख्य पथ पर सुरवल मोड़ के समीप शनिवार को सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सूचना मिलते ही डायल-112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गयी और जख्मी दोनों युवकों को तत्काल सीएचसी बरौली में पहुंचा कर इलाज कराया. समय पर मदद मिलने से दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है. जख्मी दोनो बाइक सवार बड़हरिया थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव के सनौवर पवरिया और टीमल पवरिया हैं. मिली जानकारी के अनुसार दोनों बाइक से बरौली की ओर जा रहे थे, इसी दौरान पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित बाइक सवार ने उनकी गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी. अचानक हुई दुर्घटना में दोनों सड़क किनारे गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना की सूचना मिलते ही डायल-112 की वाहन पर ड्यूटी कर रहे एसआइ चक्रधारी तिवारी तुरंत मौके पर पहुंचे तथा बिना समय गंवाये पुलिस वाहन से दोनों को तुरंत बरौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा कर इलाज कराया. स्थानीय लोगों ने डायल-112 टीम की सक्रियता की सराहना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है