डीडीयू ने बताया बीए ऑनर्स में विषय चुनने के लिए बनाये गये छह ग्रुप
गोरखपुर, बिहार के सीवान व गोपालगंज के वैसे छात्र जो अध्ययन करना चाहते. उनके लिए यह खबर काम की है. पं दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में सत्र 2025-26 से बीए ऑनर्स के विषय चुनने को लेकर छह ग्रुप बनाये गये हैं.
गोरखपुर, बिहार के सीवान व गोपालगंज के वैसे छात्र जो अध्ययन करना चाहते. उनके लिए यह खबर काम की है. पं दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में सत्र 2025-26 से बीए ऑनर्स के विषय चुनने को लेकर छह ग्रुप बनाये गये हैं. छह में से किसी तीन ग्रुप में से विद्यार्थी एक-एक विषय चुन सकेंगे. महाविद्यालयों पर भी यह नियम लागू होगा. कुछ संशोधन के साथ डीडीयू प्रशासन ने सभी छह ग्रुप और विषयों की अंतिम सूची जारी कर दी है. कॉलेजों को निर्देश दिया गया है कि वे नयी व्यवस्था के तहत ही बीए में प्रवेश लें. डीडीयू के कुलसचिव ने सभी संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्यों को जारी आदेश में कहा है कि बीए में प्रवेश पाने के इच्छुक अभ्यर्थियों को छह समूहों में से दो मेजर तथा एक माइनर विषय चुनना होगा. किसी भी स्थिति में किसी विशिष्ट समूह से एक से अधिक विषय चुनने की अनुमति नहीं होगी. सांख्यिकी विषय चुनने वाले अभ्यर्थियों को गणित भी अनिवार्य रूप से चुनना होगा. भूगोल और गृह विज्ञान में सिर्फ वही अभ्यर्थी प्रवेश पा सकेंगे, जिन्होंने इंटर में संबंधित विषय की पढ़ाई की हो या विज्ञान वर्ग से उत्तीर्ण हों.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
