gopalganj news : निर्वाचन व्यय लेखा जांच की तिथियां तय, अनुपस्थित अभ्यर्थियों पर होगी कार्रवाई
gopalganj news : 24, 30 और चार अक्तूबर को चलेगी जांच की प्रक्रियाजिला प्रशासन ने अभ्यर्थियों को समय पर उपस्थित होने का दिया निर्देश
गोपालगंज. विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में निर्वाचन व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग ने अभ्यर्थियों के चुनावी व्यय की जांच के लिए तिथियां निर्धारित कर दी हैं. यह निरीक्षण व्यय प्रेक्षकों की सहमति से किया जायेगा. 99-बैकुंठपुर, 100-बरौली, 101-गोपालगंज, 102-कुचायकोट, 103-भोरे (अजा) और 104-हथुआ विधानसभा क्षेत्रों के सभी अभ्यर्थियों के व्यय लेखा का निरीक्षण क्रमशः 24 अक्तूबर, 30 अक्तूबर और 4 नवंबर को पंचायत संसाधन केंद्र, गोपालगंज में संपन्न होगा. जिला प्रशासन ने सभी अभ्यर्थियों को निर्देश दिया है कि वे स्वयं अथवा अपने निर्वाचन अभिकर्ता के माध्यम से निर्धारित तिथि को उपस्थित होकर अपना व्यय लेखा जांच करवाएं. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित तिथि पर अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों के विरुद्ध जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के तहत विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी. जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 18003456648 जारी किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
