सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड का सीएस ने किया निरीक्षण, छठ को लेकर मुस्तैद रहने का दिया निर्देश
गोपालगंज. आगामी छठ महापर्व को देखते हुए शनिवार को सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र प्रसाद ने सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड का औचक निरीक्षण किया.
गोपालगंज. आगामी छठ महापर्व को देखते हुए शनिवार को सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र प्रसाद ने सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में उपस्थित डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति की जांच की तथा छठ पर्व के दौरान बढ़ने वाले मरीजों के दबाव को ध्यान में रखते हुए सभी को सतर्क और मुस्तैद रहने के निर्देश दिये. इस दौरान सिविल सर्जन ने इमरजेंसी वार्ड में लगे ऑक्सीजन सिलेंडरों, दवाओं की उपलब्धता और जरूरी चिकित्सा उपकरणों का भी बारीकी से जायजा लिया. उन्होंने वार्ड की स्वच्छता व्यवस्था की भी जांच की और मौके पर उपस्थित कर्मियों को निर्देश दिया कि किसी भी परिस्थिति में मरीजों को इलाज में कोई परेशानी न हो. निरीक्षण के समय अस्पताल प्रबंधक जान मोहम्मद, इमरजेंसी वार्ड इंचार्ज, चिकित्सकगण और अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे. डॉ वीरेंद्र प्रसाद ने कहा कि छठ महापर्व के दौरान जिलेभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु घाटों और सार्वजनिक स्थलों पर एकत्रित होते हैं, ऐसे में किसी भी आपात स्थिति के लिए अस्पताल प्रशासन को पूरी तरह तैयार रहना चाहिए. उन्होंने चिकित्सकों को ड्यूटी से अनुपस्थित पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी. सिविल सर्जन ने आगे कहा कि त्योहारों के दौरान आकस्मिक दुर्घटनाओं, जलने या करंट लगने जैसी घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है, इसलिए अस्पताल में 24 घंटे आपातकालीन सेवाएं सुचारु रूप से चलनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
