भोरे में संपत्ति विवाद में खूनी संघर्ष, दंपती पर चाकू से किया हमला, हालत गंभीर
गोपालगंज. जिले के भोरे थाना क्षेत्र के लामीचौर गांव में रविवार की देर शाम संपत्ति विवाद को लेकर हुए झगड़े ने खूनी रूप ले लिया.
गोपालगंज. जिले के भोरे थाना क्षेत्र के लामीचौर गांव में रविवार की देर शाम संपत्ति विवाद को लेकर हुए झगड़े ने खूनी रूप ले लिया. विवाद के दौरान कुछ लोगों ने एक दंपती पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना में छोटेलाल मधेशिया और उनकी दूसरी पत्नी रेखा देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. दोनों को पहले भोरे रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने पर उन्हें गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायलों में छोटेलाल मधेशिया, पिता स्वर्गीय स्वामीनाथ मधेशिया एवं उनकी दूसरी पत्नी रेखा देवी के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि छोटेलाल की दो शादियां हुई हैं. पहली पत्नी से उन्हें एक बेटा और एक बेटी है, जो अलग रहती हैं. करीब 20 वर्ष पहले पहली पत्नी विवाद के बाद अलग हो गयी थीं. बाद में छोटेलाल ने आठ साल पहले रेखा देवी से दूसरी शादी की, जिनसे उनके चार बच्चे हैं. रेखा देवी ने आरोप लगाया कि पहली पत्नी ने पहले ही अपने हिस्से की संपत्ति लिखवा ली थी, बावजूद इसके वह रविवार को अपने पक्ष के लोगों के साथ जबरन घर में घुसकर सामान निकालने लगीं. जब छोटेलाल ने इसका विरोध किया, तो उन पर चाकू से छह बार हमला किया गया. बीच-बचाव करने आयी रेखा देवी पर भी तीन बार चाकू से वार किया गया. सूचना मिलते ही भोरे थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने कहा कि इस घटना में संलिप्त लोगों की पहचान की जा रही है तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
