कोन्हवा गांव में आपसी विवाद में दंपती पर हमला, हालत गंभीर
गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के कोन्हवा गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक दंपती गंभीर रूप से घायल हो गया.
गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के कोन्हवा गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक दंपती गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल दंपती कोन्हवा गांव के निवासी परमानंद बैठा और उनकी पत्नी फुलपति देवी बताये गये. दोनों का स्थानीय लोगों की मदद से पहले प्राथमिक उपचार कराया गया, जिसके बाद स्थिति नाजुक देख उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. घटना के संबंध में ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार किसी पुराने विवाद को लेकर गुरुवार की सुबह दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गयी. आरोप है कि चंद्रिका साह, अमरजीत साह और अनिरुद्ध साह ने मिलकर दंपती पर हमला कर दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. इन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. मारपीट की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. नगर थाना पुलिस का कहना है कि फिलहाल पीड़ित पक्ष की ओर से कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर मामला दर्ज कर दोषियों के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
