14 नवंबर को वोटों की गिनती करने के गुर आज सीखेंगे मतगणनाकर्मी

गोपालगंज. विधानसभा चुनाव की मतगणना थावे डायट में 14 नवंबर को होने वाली है. मतगणना प्रक्रिया को सुचारु और त्रुटिहीन बनाने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | November 11, 2025 3:34 PM

गोपालगंज. विधानसभा चुनाव की मतगणना थावे डायट में 14 नवंबर को होने वाली है. मतगणना प्रक्रिया को सुचारु और त्रुटिहीन बनाने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है. इसके तहत मतगणना में संलग्न कर्मियों का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण 12 नवंबर को आयोजित किया जायेगा. प्रशिक्षण का स्थल एसएस बालिका उच्च विद्यालय, गोपालगंज निर्धारित किया गया है. यहां प्रशिक्षण पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न एक बजे तक एक पाली में होगा. इस प्रशिक्षण में कुल 35 मास्टर ट्रेनर मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षित करेंगे. इन्हें अलग-अलग कक्षों में प्रशिक्षण देने की जिम्मेदारी दी गयी है. प्रशिक्षण के दौरान कर्मियों को इवीएम और वीवीपैट मशीनों की सील जांच, टेबलवार मतगणना प्रक्रिया, राउंडवार डेटा इंट्री, नियंत्रण प्रपत्र भरने की विधि, पारदर्शिता बनाये रखने के नियम और परिणाम पत्र तैयार करने की प्रक्रिया समझायी जायेगी. रिजर्व मास्टर ट्रेनर भी अपने-अपने केंद्रों पर उपस्थित रहेंगे और प्रशिक्षण के दौरान नोडल तथा सहायक नोडल अधिकारियों को सहयोग देंगे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने सभी कर्मियों को निर्देश दिया है कि वे समय पर उपस्थित होकर निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप प्रशिक्षण में भाग लें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है