मोदी सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ता, किया मार्च

जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से शहर में मोदी सरकार के खिलाफ विरोध मार्च निकाला.

By Sanjay Kumar Abhay | April 16, 2025 5:39 PM

गोपालगंज. जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से शहर में मोदी सरकार के खिलाफ विरोध मार्च निकाला गया. डाकघर और पासपोर्ट कार्यालय के सामने कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुट होकर सरकार और इडी के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपना गुस्सा जताते हुए कहा कि मोदी सरकार द्वारा नेशनल हेराल्ड की संपत्ति जब्त करने और हमारे नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ इडी द्वारा आरोप पत्र दाखिल करने की कार्रवाई पूरी तरह से मोदी सरकार द्वारा राजनीतिक प्रतिशोध से प्रेरित है. यह लोकतंत्र पर हमला है और विपक्ष को डराने की साजिश है. मोदी सरकार की इस तरह की निंदनीय साजिश का बस एक ही उद्देश्य है कि देश की आवाज को सरकार दबाना चाहती है और हमारे नेता राहुल गांधी को डराना चाहती है. मोदी सरकार के इस कुकृत्य से ना तो हमारे नेता डरने वाले हैं, न ही कांग्रेस का कार्यकर्ता. हमारी लड़ाई संविधान और देश को बचाने के लिए जारी रहेगी. कांग्रेस के बलिदान को भुलाकर बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. उक्त कार्यक्रम में राकेश कुमार तिवारी, हसीब अख्तर खान, दिनेश कुमार मांझी, महताब आलम, मुश्ताक अहमद, मनोज जायसवाल, अनिल कुमार दुबे, रेयाज अहमद, विनोद यादव, आरफीन अंसारी, मुकेश कुमार, दीपक सिंह, रफीक खान, अली अख्तर, जियाउल हक सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है