मनरेगा बचाओ, देश बचाओ के नारों के साथ कांग्रेसियों ने रखा उपवास
गोपालगंज. “मनरेगा नहीं, तो लोकतंत्र नहीं… मनरेगा बचाओ, देश बचाओ!” के नारों के साथ कांग्रेस का उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
गोपालगंज. “मनरेगा नहीं, तो लोकतंत्र नहीं… मनरेगा बचाओ, देश बचाओ!” के नारों के साथ कांग्रेस का उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओम प्रकाश गर्ग की अध्यक्षता में रविवार मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान के तहत एक दिवसीय भूख हड़ताल (उपवास) का आयोजन शहर के आंबेडकर चौक पर किया गया. इस आंदोलन में जिले भर से सैकड़ों मजदूरों, ग्रामीण श्रमिकों एवं उनके परिवारों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. उपवास के दौरान सभी प्रतिभागियों ने मनरेगा योजना को उसके मूल उद्देश्य एवं संवैधानिक स्वरूप में बहाल करने की पुरजोर मांग की. वक्ताओं ने सरकार से मनरेगा को उसके मूल स्वरूप में फिर से लागू करने की अपील की. जिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश गर्ग ने कहा कि “मनरेगा ग्रामीण भारत की जीवन रेखा है. यह योजना गरीब मजदूरों के लिए संवैधानिक अधिकार के रूप में अस्तित्व में आयी थी, लेकिन आज इसे व्यवस्थित रूप से कमजोर और निष्क्रिय करने का प्रयास किया जा रहा है. हमारी लड़ाई केवल मजदूरी की नहीं, बल्कि ग्रामीण भारत के सम्मान और अस्तित्व की है. जब तक मनरेगा को उसका मूल स्वरूप वापस नहीं मिल जाता, यह संघर्ष जारी रहेगा.” उक्त उपवास कार्यक्रम में महताब आलम, भुवनेश्वर राय, अफलातून अहमद, अमरेंद्र कुमार मिश्रा, रियाजुद्दीन अंसारी, शंभू सिंह, जटाशंकर मिश्र, मुश्ताक अहमद, शकील अख्तर, सत्तार अली, इफ्तेखार हैदर, शमशुल आरीन, अमरजीत राम, सावित्री कुमारी, देवंती देवी, चिंता देवी, गुड्डी देवी, बिराजा देवी, कविता देवी, कलावती देवी, फूलमती देवी, मंजूदेवी, ललिता देवी, सुनीता देवी, सुगंती देवी, चना देवी, सरोज देवी, पूजा देवी, रूबी देवी, मीरादेवी, धनरावती देवी, विद्यावती देवी, महती, सोनरो देवी, सलहर देवी, कौशल्या देवी, सोना देवी, नरगिस देवी, उषा देवी, सैफ आलम, सुरेंद्र कुमार, मनोज कुमार जायसवाल, शीला जायसवाल, अनिल कुमार दुबे, सुरेंद्र कुमार राम, शैलेंद्र मिश्रा, रियाज अहमद सहित सैकड़ों की संख्या में मजदूर उपस्थित रहे. इस एक दिवसीय उपवास के सफल आयोजन में जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, युवा कांग्रेस, एनएसयूआइ, महिला कांग्रेस, सेवादल एवं सभी सहयोगी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भी सक्रिय सहयोग दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
