कांग्रेस के पर्यवेक्षकों ने संभाली विधानसभा की कमान, जिले के छह विस क्षेत्रों में कांग्रेस का होमवर्क शुरू

गोपालगंज. महज साल-दो साल पहले तक अपने अस्तित्व के लिए जूझ रही कांग्रेस के तेवर बदले हुए हैं. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का नया अवतार देखने को मिलेगा.

By Sanjay Kumar Abhay | May 19, 2025 5:24 PM

गोपालगंज. महज साल-दो साल पहले तक अपने अस्तित्व के लिए जूझ रही कांग्रेस के तेवर बदले हुए हैं. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का नया अवतार देखने को मिलेगा. बिहार में चार दशक के बाद कांग्रेस पूरे तेवर के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी है. गोपालगंज में कांग्रेस के दो पर्यवेक्षक पिछले 10 दिनों से चुनाव की तैयारियों की कमान संभाले हुए हैं. दिल्ली से आये मो चांद शेख व चंडीगढ़ से आये पम्मी सिंह विधानसभा चुनाव को लेकर होमवर्क में जुटे हैं. पार्टी के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश गर्ग के साथ प्रतिदिन गोपनीय मीटिंग के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं के घर पहुंचकर बूथ लेवल वर्करों को संजीवनी देने में जुटे हैं. प्रदेश के प्रभारी कृष्णा अलावरू द्वारा पटना में बनाये गये वार रूम से लगातार मिलने वाले टास्क को पूरा करने में लगे हैं. कार्यकर्ताओं की छोटी-छोटी बातों को भी गंभीरता से लिया जा रहा है. पार्टी के टॉप सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस हाईकमान ने बिहार चुनाव को गंभीरता से लिया है. इंडी गठबंधन पर भी अभी संशय के बादल हैं. वैसे, पार्टी गठबंधन के धर्म के साथ चुनाव की तैयारी कर रही है.

सभी सीटों पर उम्मीदवारों की तलाश तेज

जानकार सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस के अंदरखाने में जिले की सभी सीटों पर अपना उम्मीदवार तलाशा जा रहा है. अगर किसी कारण से गठबंधन में बात नहीं बनी, तो कांग्रेस यहां की सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी को उतार सकती है. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश गर्ग से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि पार्टी पूरे जिले में बूथ स्तर पर काम कर रही है. आला कमान का जो निर्णय होगा, वैसा काम किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है