विधानसभा चुनाव में किया घात, कांग्रेस ने तीन नेताओं को छह वर्षों के लिए निकाला
गोपालगंज. कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में घात करने वाले तीन नेताओं को पार्टी से छह साल के लिए बाहर कर दिया.
गोपालगंज. कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में घात करने वाले तीन नेताओं को पार्टी से छह साल के लिए बाहर कर दिया. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओम प्रकाश गर्ग ने पार्टी की अनुशासनहीनता, पार्टी विरोधी गतिविधियों तथा विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर भीतरघात करने के स्पष्ट प्रमाण मिलने पर करारिया के रूपक सिंह, रूपनछाप के विजय प्रताप सिंह व हाल ही में जन अधिकार पार्टी से कांग्रेस में शामिल शमसुल हक आजाद को छह साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया. गर्ग ने कहा, “गोपालगंज कांग्रेस को हम सभी कार्यकर्ताओं ने दिन-रात मेहनत करके अपने खून-पसीने से खड़ा किया है. पार्टी के प्रति निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण ही सच्चे कांग्रेसी की पहचान है. जो लोग पार्टी के साथ विश्वासघात करेंगे, पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहेंगे या बाहर की पार्टियों से मिलकर कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने का काम करेंगे, उनके लिए कांग्रेस में कोई स्थान नहीं है. श्री गर्ग ने यह भी बताया कि पार्टी के कुछ अन्य नेताओं और पदाधिकारियों के खिलाफ ठोस प्रमाण प्राप्त हुए हैं. एक दर्जन से अधिक ऐसे लोगों की सूची प्रदेश कांग्रेस कमेटी को कार्रवाई के लिए भेजी जा चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
