जादोपुर में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में झड़प, एक ही परिवार के पांच लोग घायल

गोपालगंज. जादोपुर थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव में पूर्व से चल रहे जमीन के विवाद को लेकर बुधवार की सुबह दो पक्षों के बीच तीखी झड़प हो गयी.

By GOVIND KUMAR | November 26, 2025 5:33 PM

गोपालगंज. जादोपुर थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव में पूर्व से चल रहे जमीन के विवाद को लेकर बुधवार की सुबह दो पक्षों के बीच तीखी झड़प हो गयी. विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते मामला मारपीट तक पहुंच गया. इस घटना में कुल पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें स्थानीय लोगों की सहायता से सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. एक पक्ष से घायल दिनेश साह, वीरेंद्र साह, किशोर साह, अदालत साह, श्रीनिवास साह और सविता देवी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, सभी घायलों के शरीर पर चोट के कई निशान पाये गये हैं. वहीं कुछ की स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है, जिनका विशेष निगरानी में इलाज किया जा रहा है. घटना के संबंध में पीड़ित पक्ष ने बताया कि लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. बुधवार को उसी विवाद को लेकर कहासुनी हुई और मामले ने अचानक हिंसक रूप ले लिया. मारपीट करने वाले लोगों में चुनी लाल साह, रवि कुमार, गोलू कुमार, रोहित कुमार, बलिराम कुमार और भुट्टूर कुमार साह के नाम सामने आये हैं. सूचना मिलते ही जादोपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज किये जा रहे हैं. दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है