बच्चों ने गांव को ग्रीन विलेज बनाने का संकल्प

बैकुंठपुर. प्रखंड के डुमरिया घाट स्थित विवेकानंद विद्या स्थली विद्यालय में गुरुवार को छात्रों ने अपने गांव को ‘ग्रीन विलेज’ बनाने का संकल्प लिया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | November 27, 2025 7:52 PM

बैकुंठपुर. प्रखंड के डुमरिया घाट स्थित विवेकानंद विद्या स्थली विद्यालय में गुरुवार को छात्रों ने अपने गांव को ‘ग्रीन विलेज’ बनाने का संकल्प लिया. शिक्षकों ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलायी. संस्थान के डायरेक्टर रामबाबू सिंह ने बताया कि घर में किसी भी नये कार्य की शुरुआत पौधा लगाकर की जाएगी. जन्मदिन, शादी, गृह-प्रवेश जैसे अवसरों पर भी प्रत्येक घर के दरवाजे पर एक-एक फलदार पौधा लगाने का संकल्प लिया गया. उन्होंने कहा कि इस पहल से मानव और पशु-पक्षियों के जीवन की रक्षा होगी. बच्चों के माध्यम से अभिभावकों को संदेश दिया गया कि सभी लोगों को पौधारोपण करना चाहिए, क्योंकि एक पौधा दस पुत्रों के बराबर माना गया है. कार्यक्रम में अशोक कुमार सिंह, निभा सिन्हा और चंदेश्वर कुमार सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है