थावे में होटल से बाल श्रमिक मुक्त कराया गया मुक्त, प्राथमिकी दर्ज

थावे. जिले में गठित धावा दल ने थावे दुर्गा मंदिर परिसर स्थित एक होटल में छापेमारी कर एक बाल श्रमिक को मुक्त कराया है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | January 16, 2026 6:00 PM

थावे. जिले में गठित धावा दल ने थावे दुर्गा मंदिर परिसर स्थित एक होटल में छापेमारी कर एक बाल श्रमिक को मुक्त कराया है. बाल श्रमिक से कार्य कराये जाने के आरोप में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी थावे पूर्णमणि प्रजापति ने थावे थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी थावे दुर्गा मंदिर स्थित बैशाली होटल के संचालक, वैशाली जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर निवासी गौरव कुमार के विरुद्ध बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम के तहत दर्ज की गयी है. इस कार्रवाई में धावा दल के सदस्य के रूप में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सदर धर्मेंद्र कुमार सिंह, कुचायकोट के पुरुषोत्तम कुमार तथा मांझागढ़ के योगेंद्र प्रसाद शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है