gopalganj news. थाने के पास से बच्चे का अपहरण, नौ घंटे बाद बरामद

सुबह करीब 10 बजे अरुण कुमार यादव उर्फ गुड्डू का पुत्र तथा सेवानिवृत्त राजस्व कर्मचारी विंध्याचल यादव का पोता अभी कुमार अपने घर के दरवाजे पर खेल रहा था, तभी अज्ञात लोगों ने उसका अपहरण कर लिया

By Shashi Kant Kumar | October 10, 2025 9:05 PM

विजयीपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह अपहृत तीन वर्षीय मासूम अभी कुमार को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सघन दबिश से घबराए अपहरणकर्ता बच्चे को थाना से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर छोड़कर फरार हो गए. इसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर बच्चे को सुरक्षित अपने कब्जे में लिया और परिजनों को सौंप दिया. घटना के संबंध में बताया गया कि सुबह करीब 10 बजे अरुण कुमार यादव उर्फ गुड्डू का पुत्र तथा सेवानिवृत्त राजस्व कर्मचारी विंध्याचल यादव का पोता अभी कुमार अपने घर के दरवाजे पर खेल रहा था, तभी अज्ञात लोगों ने उसका अपहरण कर लिया. परिजनों द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर पूरे क्षेत्र में खोजबीन शुरू की गई. पुलिस ने सभी चौक-चौराहों और आस-पास के इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी थी. लगातार दबिश और तलाशी अभियान के चलते अपहरणकर्ता डर गए और बच्चे को छोड़कर फरार हो गए. मासूम की सकुशल वापसी से परिजनों में राहत की लहर दौड़ गई है. गांव में भी खुशी का माहौल है. पुलिस ने दावा किया है कि अपहरण में शामिल आरोपितों की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी. थानाध्यक्ष ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है