चैनपट्टी चाकूबाजी कांड का आरोपित गिरफ्तार, पुलिस की छापेमारी जारी

गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र में हुई चाकूबाजी की घटना में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.

By GOVIND KUMAR | November 12, 2025 6:21 PM

गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र में हुई चाकूबाजी की घटना में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. घटना 27 अक्तूबर की है, जब बंजारी मोड़ के पास नगर थाना के चैनपट्टी गांव के निवासी हीरालाल मांझी के पुत्र नीरज कुमार की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी थी. जानकारी के अनुसार, घटना से कुछ दिन पूर्व बंजारी नवका टोला में तेज रफ्तार बाइक चलाने को लेकर नीरज कुमार और उसके पिता की स्थानीय युवकों से कहासुनी हो गयी थी. उस दौरान वीरेंद्र चौहान के पुत्र अनूप चौहान, लड्डू उर्फ गोविंद चौहान और झगरू सिंह के पुत्र विवेक सिंह के द्वारा जान से मारने की धमकी दी गयी थी. इसी विवाद के बाद यह घटना हुई थी. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रांजल के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की. गठित टीम द्वारा छापेमारी कर घटना में शामिल आरोपित नगर थाने के बंजारी नवका टोला गांव के निवासी स्व. वीरेंद्र चौहान के पुत्र शिब्बू चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, अन्य नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. नगर थाना पुलिस ने बताया कि इलाके में फिलहाल विधि-व्यवस्था सामान्य बनी हुई है और लोगों में शांति का माहौल है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक कार्रवाई पूरी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है