Gopalganj News : बरौली में वोटरों को जागरूक करने के लिए महिलाओं ने निकाला कैंडल मार्च

विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से निरंतर अभियान चलाया जा रहा है.

By SHAH ABID HUSSAIN | October 24, 2025 7:40 PM

गोपालगंज. विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से निरंतर अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में बरौली विधानसभा क्षेत्र के मांझा प्रखंड के मधुसरेया गांव में जीविका से जुड़ी सैकड़ों महिलाओं ने कैंडल मार्च निकाला. आदर्श जीविका समूह और ज्योति जीविका समूह के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कैंडल मार्च में चार दर्जन से अधिक महिलाओं ने भाग लिया. मार्च के दौरान महिलाओं ने मेरा वोट, मेरा अधिकार, पहले मतदान, फिर जलपान जैसे नारे लगाते हुए पूरे गांव में भ्रमण किया. इस दौरान महिलाओं ने खुद मतदान करने का संकल्प लिया और गांव के अन्य मतदाताओं को भी आगामी छह नवंबर को होने वाले मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है