कटेया में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान, पांच पर प्राथमिकी दर्ज
कटेया. स्थानीय थाना क्षेत्र की सेमरिया एवं भगवानपुर पंचायत में बिजली चोरी और बड़े बकायेदारों के खिलाफ बिजली विभाग ने सख्त अभियान चलाया.
कटेया. स्थानीय थाना क्षेत्र की सेमरिया एवं भगवानपुर पंचायत में बिजली चोरी और बड़े बकायेदारों के खिलाफ बिजली विभाग ने सख्त अभियान चलाया. इस अभियान के तहत पंचदेवरी जेइ राजेश कुमार के नेतृत्व में जांच की गयी. इसमें बिजली चोरी और बकाया भुगतान नहीं करने के मामलों में पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जानकारी के अनुसार विभाग शीर्ष मुख्यालय के निर्देश पर लगातार ऐसे उपभोक्ताओं के विरुद्ध कार्रवाई कर रहा है, जो अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहे हैं या लंबे समय से बिल जमा नहीं कर रहे हैं. जांच के दौरान सेमरिया गांव निवासी रिंकू लाल श्रीवास्तव पर 20,172 रुपये, राजेश्वर राय पर 5,595 रुपये, सिधरिया गांव की उषा देवी पर 1,866 रुपये तथा भगवानपुर गांव निवासी शिवनाथ शाह पर 11,889 रुपये और शमीमा खातून पर 2,126 रुपये की राशि बकाया पायी गयी. बकाया वसूली एवं बिजली चोरी के आरोप में संबंधित सभी मामलों में कटेया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस आवेदन के आधार पर मामले की जांच में जुट गयी है. विभाग ने स्पष्ट किया है कि आगे भी इस तरह का अभियान जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
