फुलवरिया में बसपा का प्रचार वाहन जब्त, आचार संहिता उल्लंघन पर प्राथमिकी दर्ज
फुलवरिया. विधानसभा चुनाव के बीच लागू आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में फुलवरिया थाना क्षेत्र में प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है.
फुलवरिया. विधानसभा चुनाव के बीच लागू आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में फुलवरिया थाना क्षेत्र में प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है. बहुजन समाज पार्टी के प्रचार वाहन के रूप में उपयोग हो रहे एक इ-रिक्शा को पुलिस ने जब्त कर लिया. जानकारी के अनुसार, यह इ-रिक्शा रविवार को बथुआ बाजार क्षेत्र में झंडा, बैनर और पोस्टर लगाकर घूम रहा था. वाहन से पार्टी का प्रचार किया जा रहा था, जबकि इसकी अनुमति या प्रचार परमिट नहीं लिया गया था. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार बिना अनुमति किसी वाहन से प्रचार करना स्पष्ट आचार संहिता का उल्लंघन माना जाता है. मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ वीरबल वरुण कुमार ने फुलवरिया थाने में लिखित शिकायत देकर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की. पुलिस ने मौके पर इ-रिक्शा जब्त किया और थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने वाहन चालक और मालिक दोनों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
