आपसी विवाद में देवर ने महिला को पीटकर किया घायल, भर्ती
गोपालगंज. कटेया थाना क्षेत्र के जमुनहा गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी.
गोपालगंज. कटेया थाना क्षेत्र के जमुनहा गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल महिला दिल मुहम्मद की पत्नी रेहाना खातून बतायी गयी है. मिली जानकारी के अनुसार, आपसी विवाद को लेकर रेहाना खातून और उसके पड़ोस के रहने वाले युवक अफरील मियां के बीच कहासुनी हो गयी. विवाद इतना बढ़ गया कि अफरील मियां ने गुस्से में आकर लाठी-डंडे से अपनी भाभी पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में घायल महिला को कटेया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. फिलहाल रेहाना खातून का इलाज जारी है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
