सारण नहर में कूदने के बाद दूसरे दिन भी नहीं मिला युवक का शव

मांझा. बैकुंठपुर गांव के एक युवक के शव का पता दूसरे दिन भी नहीं चल सका. युवक ने पारिवारिक कलह के कारण सोमवार को थावे थाना क्षेत्र के कबिलासपुर गांव के समीप सारण नहर में छलांग लगा दी थी.

By Sanjay Kumar Abhay | September 30, 2025 4:09 PM

मांझा. बैकुंठपुर गांव के एक युवक के शव का पता दूसरे दिन भी नहीं चल सका. युवक ने पारिवारिक कलह के कारण सोमवार को थावे थाना क्षेत्र के कबिलासपुर गांव के समीप सारण नहर में छलांग लगा दी थी. सूचना पर एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर लगातार तलाश कर रही है. बावजूद इसके घटना के दो दिन बाद भी शव बरामद नहीं हो सका. जानकारी के अनुसार मांझा थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर गांव निवासी धर्मनाथ राम का पुत्र राॅकी कुमार सोमवार को घर में हुए विवाद के बाद घर से निकल गया. इसके बाद उसने कबिलासपुर गांव के समीप नहर में छलांग लगा दी. घटना की जानकारी मिलते ही थावे एवं मांझा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एनडीआरएफ को बुलाया गया. टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है. इधर, युवक के लापता होने से परिजनों के बीच कोहराम मच गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है