प्रखंड सभागार में बीएलओ प्रशिक्षण शुरू, तीन दिनों तक होगा प्रशिक्षण

बरौली. शुक्रवार से तीन दिनों तक चलने वाले बीएलओ प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड सभागार में हुआ.

By Sanjay Kumar Abhay | May 9, 2025 7:30 PM

बरौली. शुक्रवार से तीन दिनों तक चलने वाले बीएलओ प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड सभागार में हुआ. प्रशिक्षण की शुरूआत बीडीओ सह एइआरओ मुकेश कुमार, सीओ प्रशांत कुमार, बीइओ अनिल कुमार सिंह एवं विधान सभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर मनोज कुमार राम, अमित कुमार सिन्हा तथा अजय कुमार पटेल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. गौरतलब हो कि आगामी विधान सभा आम निर्वाचन के लिये बीएलओ का विधान सभा स्तर पर प्रशिक्षण डीएम प्रशांत कुमार सीएच के निदेश पर जिले के सभी प्रखंडों में किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत शुक्रवार से की गयी. प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षकों द्वारा बीएलओ को मतदाता सूची अद्यतन एवं पुनरीक्षण से संबंधित वैधानिक प्रावधानों, बीएलओ के कार्य व कर्तव्य, विभिन्न प्रकार के प्रपत्रों का संधारण करने के तरीके एवं हाउस टू हाउस सर्वे करने के गुर एवं क्षेत्र में आने वाली समस्याओं तथा उनसे निबटने के तरीके बताये गये. साथ ही पांच-पांच बीएलओ का ग्रुप बनाकर एच-टू-एच सर्वे का रोल प्ले, विभिन्न प्रकार के सिनेरियो एवं केस स्टडी पर आधारित गतिविधियां आदि करायी गयी. मूल्यांकन के क्रम में सभी बीएलओ से फॉर्म-6, 6-क, 7 एवं 8 भरवाया गया तथा प्रश्न पत्र के माध्यम से मूल्यांकन कर प्रशिक्षण से प्राप्त उपलब्धियों की जांच की गयी. बता दें कि उक्त तीनों मास्टर ट्रेनरों को पिछले दिनों चुनाव आयोग, भारत सरकार द्वारा आइआइआइडीइएम दिल्ली भेजकर प्रशिक्षण दिलवाया गया है और उनके ऊपर अब पूरे विधानसभा क्षेत्रों के बीएलओ को प्रशिक्षित करने की जिम्मेवारी दी गयी है. प्रशिक्षण में अमित द्विवेदी, त्रिलोकी महतो, ब्रजकिशोर ठाकुर, नरेश मेहरा सहित प्रथम बैच के कुल 62 बीएलओ ने प्रशिक्षण प्राप्त किया. तीन दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में और दो बैच 10 मई और 13 मई को भाग लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version