कुचायकोट में वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक घायल

गोपालगंज. कुचायकोट थाना क्षेत्र में मंगलवार को वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक घायल हो गया.

By GOVIND KUMAR | November 18, 2025 11:42 AM

गोपालगंज. कुचायकोट थाना क्षेत्र में मंगलवार को वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक घायल हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल युवक कुचायकोट थाने के सासामुसा गांव के निवासी एसके पांडेय का पुत्र शुभम पांडेय बताया गया है. जानकारी के अनुसार शुभम पांडेय किसी कार्य से बाहर निकले थे, तभी अचानक सड़क पर हुए हादसे में वह घायल हो गये. दुर्घटना कैसे हुई, इसकी स्पष्ट जानकारी अभी सामने नहीं आ सकी है, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसे के दौरान शुभम बाइक से गिर पड़े और उनके पैर व शरीर के कई हिस्सों में चोटें आयीं. स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें सहायता प्रदान करते हुए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत को स्थिर बताया है. घटना की सूचना मिलते ही कुचायकोट पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है