भठवा मोड़ के पास बाइक अनियंत्रित होकर पलटी, युवक गंभीर रूप से घायल

कुचायकोट. थाना क्षेत्र के भठवा मोड़ के समीप मंगलवार की सुबह बाइक पलटने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

By GOVIND KUMAR | November 18, 2025 5:36 PM

कुचायकोट. थाना क्षेत्र के भठवा मोड़ के समीप मंगलवार की सुबह बाइक पलटने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक विश्वंभरपुर थाने के बलुअन सागर गांव के निवासी किशुन कुमार साह के पुत्र अरविंद कुमार साह बताये गये हैं. जानकारी के अनुसार अरविंद कुमार साह किसी काम से बाइक पर निकले थे. भठवा मोड़ के पास पहुंचते ही अचानक बाइक अनियंत्रित हो गयी और सड़क पर जोरदार तरीके से पलट गयी. हादसा इतना तेज था कि युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने शोर सुनकर तुरंत मौके पर पहुंचकर उसे सड़क से उठाया और इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद घायल को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत सदर अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए आपात उपचार शुरू किया. डॉक्टरों के अनुसार युवक को सिर, पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आयी हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि भटवा मोड़ पर आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं, इसलिए यहां सुधारात्मक उपाय की आवश्यकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है