Bihar Rain News: बिहार के गोपालगंज में आसमान से गिरे पत्थर, गर्मी से पहले हुई झमाझम बारिश

Bihar Rain News: पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के असर से गोपालगंज में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. जबकि बांका और रक्सौल में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई. मौसम विभाग ने पूर्वी-पश्चिमी चंपारण और सीवान में आकाशीय बिजली का अलर्ट जारी किया है.

By Abhinandan Pandey | March 17, 2025 10:18 AM

Bihar Rain News: पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर अब बिहार के मौसम पर भी दिखने लगा है. सोमवार की सुबह गोपालगंज में तेज बारिश के साथ ओले गिरने लगा. जिससे मौसम में अचानक बदलाव आया. इसके अलावा बांका और रक्सौल में भी हल्की बूंदाबांदी हुई है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, सीवान और आसपास के जिलों के लिए आकाशीय बिजली का अलर्ट जारी किया है.

इन 13 जिलों में वज्रपात के साथ बारिश का अलर्ट

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले 2-3 घंटों में राज्य के 13 जिलों औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, भागलपुर, मुंगेर, बेगूसराय और खगड़िया में अगले तीन घंटों में वज्रपात के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना है.

मौसम में बदलाव से फसलों पर असर

तेज बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की चिंताएं भी बढ़ गई हैं. खासकर गेहूं, सरसों और सब्जियों की फसलों को नुकसान होने की आशंका है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अगले 24 घंटे बिहार के कई हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और रुक-रुक कर बारिश हो सकती है.

पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: समर्थकों के लिए मसीहा विरोधियों के लिए आतंक! राजनीति, अपराध और सत्ता के बेताज बादशाह की कहानी 

मौसम में बदलाव के पीछे प्रमुख कारण

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्रों में समुद्र तल से 3.01 से 5.8 किमी ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ चक्रवातीय परिसंचरण के रूप में सक्रिय है. इसके अलावा, उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और आसपास के इलाकों में भी एक चक्रवातीय परिसंचरण बना हुआ है. साथ ही, उत्तर प्रदेश से दक्षिण-पूर्व राजस्थान तक एक द्रोणी रेखा गुजर रही है. इन सभी मौसमी कारकों के संयुक्त प्रभाव से बिहार में रविवार को मौसम बदला और तापमान में गिरावट देखी गई.