Bihar Honor Killing: गला घोंटा, फिर बालू में दफनाया शव…गोपालगंज में ऑनर किलिंग

Bihar Honor Killing: बिहार के गोपालगंज जिले से ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. यहां एक माता-पिता ने अपनी बेटी की हत्या बड़ी बेरहमी से की है. बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज माता-पिता ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को गंडक नदी के किनारे बालू में दफना दिया.

By Rani Thakur | June 8, 2025 12:15 PM

Bihar Honor Killing: बिहार के गोपालगंज जिले से ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. यहां एक माता-पिता ने अपनी बेटी की हत्या बड़ी बेरहमी से की है. बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज माता-पिता ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को गंडक नदी के किनारे बालू में दफना दिया. शनिवार को लड़की का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.

आठ घंटे में गिरफ्तार आरोपी माता-पिता

मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना जादोपुर थाना क्षेत्र के सिहोरवा गांव की है. मृतका की पहचान आंचल कुमारी के रूप में हुई है. मृतका के पिता का नाम लालबाबू यादव है. मामला ऑनर किलिंग से जुड़े होने की बात सामने आयी है. पुलिस ने इस मामले में लड़की के माता-पिता को हत्या के आठ घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया.

बालू में दफन शव बरामद

पुलिस द्वारा हुई गहन पूछताछ के बाद दोनों को पुलिस ने जेल भेज दिया है. बताया जाता है कि शनिवार की सुबह में ग्रामीणों ने बालू में दफनाया हुआ शव को देख जादेापुर थाने की पुलिस को सूचना दी थी. खबर पाकर  मौके पर पुलिस पहुंची तो आधा हिस्सा बालू में था, जबकि आधा हिस्सा बाहर था. पुलिस ने जांच-पड़ताल करने के बाद शव को कब्जे में लिया और उसकी पहचान होने के बाद घरवालों से पूछताछ की.

ऑनर किलिंग का शक

इसी दौरान पुलिस को शक हुआ कि मामला ऑनर किलिंग का हो सकता है, इसलिए पुलिस ने पूछताछ के लिए दोनों को हिरासत में लेकर थाने चली गयी. जादोपुर के थानाध्यक्ष मोहन कुमार निराला ने कहा कि मामले में जांच के बाद इसका खुलासा हुआ और मृतका के मां-बाप ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

हत्या का केस दर्ज

पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर दोनों को कड़ी सुरक्षा में न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया है. वहीं, पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि यह मामला बेहद संवेदनशील है और हर पहलू पर आगे की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि यह पता लगाया जा रहा है कि हत्या में और कौन-कौन लोग शामिल थे. मामले की गहराई से जांच जारी है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Crime: इकलौते बेटे को पिता ने उतारा मौत के घाट, जानिए आरोपी ने क्यों उठाया खौफनाक कदम?