प्रेमिका के प्यार में पागल आशिक ने सिने पर लिखवाया ‘I LOVE Muskan’, पिता ने उठाया खौफनाक कदम

Bihar: गोपालगंज में प्रेम-प्रसंग ने खौफनाक मोड़ ले लिया. गर्लफ्रेंड के नाम का टैटू सीने पर बनवाने की कीमत युवक को गोली खाकर चुकानी पड़ी. पिता ने पंचायत में गांव से निकाला, तीन साल बाद लौटा तो जानलेवा हमला हो गया.

By Anshuman Parashar | May 29, 2025 1:18 PM

Bihar: बिहार के गोपालगंज शहर के संत मोड़ इलाके में बुधवार की रात एक युवक को केवल इसलिए गोली मार दी गई क्योंकि उसने अपनी गर्लफ्रेंड के नाम का टैटू बनवा लिया था. घायल युवक मोहम्मद रफीक, इंदरवा रफीक गांव का निवासी है. रफीक ने बताया कि उसने अपने सीने पर ‘I LOVE MUSKAN’ लिखवाया था, जिसकी जानकारी मिलने पर लड़की के पिता ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया.

प्रेमिका के पिता ने चलाई गोली

रफीक का कहना है कि उसकी गर्दन पकड़कर पहले धमकाया गया और जब वह भागा, तो तीन गोलियां चलाई गईं. एक गोली उसके पैर में लगी है. आरोपी की पहचान लड़की के पिता गयासुद्दीन उर्फ गुल्लू के रूप में हुई है. पुलिस ने घायल का बयान दर्ज कर लिया है और नामजद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है.

गांव की पंचायत से निकाला गया था, अब विदेश जाने से पहले परिवार से मिलने आया था

रफीक ने बताया कि उसका गांव की एक लड़की से प्रेम संबंध था. जब यह बात सामने आई, तो गांव में पंचायत बैठी और उसे दो साल के लिए गांव से निकाल दिया गया. अब तीन साल बाद वह अपने माता-पिता से मिलने आया था क्योंकि 31 मई को उसे सऊदी अरब काम के लिए रवाना होना था.

रफीक का कहना है कि अब उसका उस लड़की से शादी करने का इरादा नहीं था, लेकिन वह सिर्फ परिवार से कुछ दिन समय बिताना चाहता था। इस दौरान उस पर जानलेवा हमला हो गया.

Also Read: स्कूल में मास्टर साहब कर रहे थे बड़ा खेल, अब शिक्षा विभाग ने ले लिया तगड़ा ऐक्शन

पुलिस जुटी जांच में, आरोपी फरार

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी गुल्लू की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. वारदात के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी.