मैट्रिक 2027 के पंजीयन के लिए छात्रों को बड़ी राहत, अब आठ दिसंबर तक भर सकेंगे फॉर्म
गोपालगंज. मैट्रिक परीक्षा 2027 की तैयारी कर रहे जिले के हजारों छात्र-छात्राओं के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बड़ी राहत की घोषणा की है.
गोपालगंज. मैट्रिक परीक्षा 2027 की तैयारी कर रहे जिले के हजारों छात्र-छात्राओं के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बड़ी राहत की घोषणा की है. बोर्ड ने पंजीयन-अनुमति आवेदन भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब छात्र 8 दिसंबर तक पंजीयन फाॅर्म भर सकेंगे, जबकि विलंब शुल्क के साथ शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 6 दिसंबर निर्धारित की गयी है. पहले पंजीयन की अंतिम तिथि 23 नवंबर थी, लेकिन कई छात्र समय पर फार्म नहीं भर पाए थे. ऐसे में नई तिथि जारी होने से विद्यार्थियों और अभिभावकों दोनों ने राहत महसूस की है. डीइओ योगेश कुमार ने बताया कि कक्षा नौ में नामांकित नियमित छात्र और स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थी दोनों निर्धारित अवधि में अपना पंजीयन ऑनलाइन करा सकते हैं. इसके लिए छात्रों को बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.org पर जाकर सभी आवश्यक विवरण सही-सही दर्ज करने होंगे. उन्होंने कहा कि 6 दिसंबर तक विलंब शुल्क के साथ शुल्क जमा किया जा सकता है, जबकि पंजीयन फार्म भरने की अंतिम तिथि 8 दिसंबर तय की गयी है.
छात्रों की सुविधा के लिए बनाये गये हेल्प डेस्क
डीइओ ने यह भी स्पष्ट किया कि चाहे फार्म 23 नवंबर तक भरा गया हो या 24 नवंबर से 8 दिसंबर के बीच. सभी छात्रों को अपना घोषणापत्र (डिक्लेरेशन फॉर्म) डाउनलोड कर आवश्यक हस्ताक्षरों के साथ अपलोड करना अनिवार्य है. इस पर छात्र, माता-पिता, अभिभावक और विद्यालय प्रधान के हस्ताक्षर होने जरूरी हैं. स्कूलों ने छात्रों को सलाह दी है कि वे अंतिम तिथि का इंतजार न करें और समय रहते अपनी पंजीयन प्रक्रिया पूरी कर लें. कई विद्यालयों ने छात्रों की सुविधा के लिए विशेष हेल्प डेस्क भी बना दिये हैं, ताकि ऑनलाइन प्रक्रिया में आने वाली किसी भी तकनीकी समस्या का तुरंत समाधान किया जा सके. बोर्ड द्वारा अंतिम तिथि बढ़ाये जाने से अब अपेक्षा है कि जिले के सभी पात्र छात्र बिना किसी दबाव के आसानी से अपना पंजीयन पूरा कर सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
