सात दिसंबर को 273 केंद्रों पर ली जायेगी महिलाओं की बुनियादी साक्षरता परीक्षा

गोपालगंज. अक्षर आंचल योजना के तहत नवसाक्षर महिलाओं की बुनियादी साक्षरता परीक्षा सात दिसंबर को आयोजित की जानी है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | November 26, 2025 6:40 PM

गोपालगंज. अक्षर आंचल योजना के तहत नवसाक्षर महिलाओं की बुनियादी साक्षरता परीक्षा सात दिसंबर को आयोजित की जानी है. इसमें साक्षर आंचल योजना में नामांकित 16083 नवसाक्षर महिलाएं शामिल होंगी. जिसके लिए जिले में 273 विद्यालयों को केंद्र बनाया गया है. इसको लेकर निदेशक के आदेश पर जिला माध्यमिक शिक्षा साक्षरता डीपीओ प्रवीण कुमार प्रभात ने जिला स्तर पर कंट्रोल रूम का गठन किया है. यह कंट्रोल रूम सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सक्रिय रहेगा. कंट्रोल रूम में चार कर्मियों की तैनाती की गई है. इनमें बबलू कुमार मांझी (लिपिक), वरुण कुमार दीक्षित (लिपिक), सोनू कुमार (डेटा ऑपरेटर) और अंकुर कुमार (डेटा ऑपरेटर) शामिल होंगे. सभी से समय पर उपस्थित रहने और रोज का प्रतिवेदन पंजी में दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. डीपीओ के आदेश में बताया गया है कि कंट्रोल रूम के सदस्य हर दो घंटे पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों और केआरपी से परीक्षार्थियों की संख्या की जानकारी लेकर उसे निदेशालय के प्रभारी डेटा ऑपरेटर को भेजेंगे. इसके साथ ही सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों व केआरपी को निर्देश दिया गया है कि परीक्षा केंद्रों का नियमित निरीक्षण करें और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल स्थल पर ही उसका समाधान सुनिश्चित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है