सभी मतदान केंद्रों पर मूल सुविधा होगी उपलब्ध
गोपालगंज. विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान से पहले डीइओ योगेश कुमार ने सभी मतदान केंद्रों पर निर्धारित मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित कराने का आदेश जारी किया है.
गोपालगंज. विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान से पहले डीइओ योगेश कुमार ने सभी मतदान केंद्रों पर निर्धारित मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित कराने का आदेश जारी किया है. पत्र जारी करते हुए डीइओ ने कहा कि जिन विद्यालयों में मतदान केंद्र बनाये गये हैं, वहां प्रकाश, पेयजल, सफाई, शौचालय, रैम्प सहित सभी सुविधा पूर्ण रूप से उपलब्ध रहनी चाहिए. आदेश में कहा गया है कि प्रत्येक मतदान कक्ष और बरामदे में पर्याप्त बल्ब, ट्यूब लाइट लगाकर बिजली कनेक्शन सुनिश्चित किया जाये. सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा के लिये दो सॉकेट लगाया जाये. पेयजल के लिए जहां आरओ पानी उपलब्ध नहीं है, वहां 20 लीटर वाले पानी के जार की व्यवस्था अवश्य रहे. डीइओ ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर रैंप निर्धारित ढाल के साथ बने हों. शौचालय पूरी तरह साफ और उपयोग योग्य रहें. इसके साथ ही सभी बीइओ यह सुनिश्चित करेंगे कि जिस शिक्षक को मतदान के दिन विद्यालय खोलने की जिम्मेदारी दी गयी है, वह समय पर उपस्थित रहे. यदि कोई कर्मी अनुपलब्ध मिले, तो उसके स्थान पर दूसरे उपलब्ध शिक्षक को तैनात कर इसकी सूचना मोबाइल नंबर सहित अनिवार्य रूप से भेजी जाये. मतदान से एक दिन पूर्व रसोइयों से दूरभाष पर भी यह पुष्टि करनी होगी कि वे प्रतिनियुक्त कर्मियों के लिए भोजन बनायेंगे. डीइओ ने स्पष्ट किया है कि इन व्यवस्थाओं के लिए विद्यालय की आवश्यकता के अनुसार समेकित अनुदान राशि का उपयोग कर सकते हैं. आदेश में चेतावनी दी गयी है कि किसी भी मतदान केंद्र पर सुविधा में कमी या निर्देश उल्लंघन की स्थिति में संबंधित प्रधानाध्यापक व कर्मी पर चुनाव कार्य में बाधा मानते हुए प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
