दीपावली और छठ पर पटाखों के प्रयोग से बचें, प्रशासन ने की शांति बनाये रखने की अपील
गोपालगंज. दीपावली एवं छठ महापर्व-2025 को लेकर पूरे जिले में उल्लास का माहौल है. पर्व की तैयारियों के बीच जिला प्रशासन ने सुरक्षा और शांति व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए आम जनों से अपील की है कि त्योहारों को पारंपरिक और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाएं.
गोपालगंज. दीपावली एवं छठ महापर्व-2025 को लेकर पूरे जिले में उल्लास का माहौल है. पर्व की तैयारियों के बीच जिला प्रशासन ने सुरक्षा और शांति व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए आम जनों से अपील की है कि त्योहारों को पारंपरिक और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाएं तथा पटाखों के अनावश्यक प्रयोग से बचें. प्रशासन ने बताया कि पर्व के दौरान पटाखों और आतिशबाजियों के इस्तेमाल से कई बार दुर्घटनाएं और भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, जिससे जनहानि की संभावना रहती है, विशेषकर छठ घाटों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर. सुरक्षा की दृष्टि से जिले के सभी थाना क्षेत्रों में बिना लाइसेंस के चल रही पटाखों की दुकानों की जांच की जा रही है. जिन विक्रेताओं को वैध लाइसेंस प्रदान किया गया है, उनके स्टॉक पंजी की भी जांच की जा रही है. किसी भी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर संबंधित दुकानदारों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी. प्रशासन ने यह भी स्मरण कराया कि गोपालगंज जिला अंतर्गत छह नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव निर्धारित है. ऐसे में सभी नागरिकों से अनुरोध है कि दीपावली एवं छठ को शांति, सौहार्द्र और मर्यादा के साथ मनाएं और पटाखों के प्रयोग से परहेज करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
