पॉक्सो मामले में फरार आरोपित के घर हुई कुर्की-जब्ती की कार्रवाई
गोपालगंज. महिला थाना पुलिस ने पॉक्सो एक्ट से जुड़े एक मामले में फरार आरोपी के घर पर कुर्की-जब्ती की प्रक्रिया पूरी की गयी.
गोपालगंज. महिला थाना पुलिस ने पॉक्सो एक्ट से जुड़े एक मामले में फरार आरोपी के घर पर कुर्की-जब्ती की प्रक्रिया पूरी की गयी. जानकारी के अनुसार महिला थाना कांड के प्राथमिकी अभियुक्त बैकुंठपुर थाने के चिउटाहा गांव के निवासी स्वर्गीय सहदेव रावत के पुत्र कन्हैया कुमार के घर पर अदालत के आदेश के बाद यह कार्रवाई की गयी. पुलिस की टीम निर्धारित प्रक्रिया के तहत मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों की मौजूदगी में घर का भौतिक सत्यापन करते हुए कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की. टीम ने संपत्ति से जुड़े आवश्यक दस्तावेजों का निरीक्षण किया और अदालत के निर्देशानुसार घर को जब्त सूची में दर्ज किया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपित लंबे समय से फरार चल रहा था, जिसके चलते काेर्ट द्वारा कुर्की-जब्ती का आदेश जारी किया गया था. पुलिस ने कहा है कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं और जल्द ही उसे कानून के दायरे में लाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
