नीतीश कुमार के शपथ लेते ही एनडीए कार्यकर्ताओं में दौड़ी खुशी की लहर
सिधवलिया. पटना के गांधी मैदान में जैसे ही एनडीए विधायक दल के नेता नीतीश कुमार ने 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, पूरे जिले समेत राज्य भर में एनडीए कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर दौड़ पड़ी.
सिधवलिया. पटना के गांधी मैदान में जैसे ही एनडीए विधायक दल के नेता नीतीश कुमार ने 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, पूरे जिले समेत राज्य भर में एनडीए कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर दौड़ पड़ी. भाजपा के प्रवक्ता राहुल आनंद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित मंत्रिमंडल के सभी नवनियुक्त सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि इस बार एनडीए को जनता ने ऐतिहासिक समर्थन दिया है. महिला और युवा मतदाताओं ने विपक्ष के आरोपों को नकारते हुए एनडीए को रिकॉर्ड मतों से जीत दिलायी है. उन्होंने कहा कि गांधी मैदान का उत्साह बताता है कि जनता विकास की निरंतरता चाहती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति इस क्षण को और ऐतिहासिक बना गयी. राहुल आनंद ने विश्वास जताया कि आने वाले समय में मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार तीव्र गति से प्रगति करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
