राजापट्टी बाजार में व्यवसायी पर चाकू से हमला करने वाले अपराधी को 24 घंटे में करें गिरफ्तार : विधायक

बैकुंठपुर. विधानसभा अंतर्गत राजापट्टी बाजार के व्यवसायी टुनटुन चौरसिया को बीती रात एक कुख्यात अपराधी द्वारा चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया.

By Sanjay Kumar Abhay | January 8, 2026 5:39 PM

बैकुंठपुर. विधानसभा अंतर्गत राजापट्टी बाजार के व्यवसायी टुनटुन चौरसिया को बीती रात एक कुख्यात अपराधी द्वारा चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. इस घटना के बाद क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल व्याप्त है. घटना की सूचना मिलते ही बैकुंठपुर विधायक मिथिलेश तिवारी गुरुवार को राजापट्टी बाजार पहुंचे, जहां उन्होंने स्थानीय व्यवसायियों से जनसंवाद किया तथा पीड़ित व्यवसायी के परिजनों से मिलकर उनका हालचाल जाना. विधायक ने व्यापारियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए कहा कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा. विधायक मिथिलेश तिवारी ने पुलिस प्रशासन को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि 24 घंटे के भीतर अपराधी की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाये तथा क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को और सख्त किया जाये. घटनास्थल पर एसडीपीओ सिधवलिया एवं बैकुंठपुर थानाध्यक्ष उपस्थित रहे. पुलिस द्वारा मामले की गहन जांच की जा रही है. वहीं जल्द ही अपराधी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है