थाव में शांति समिति की हुई बैठक में आपसी सौहार्द बनाये रखने की अपील

थावे. स्थानीय थाना परिसर में मंगलवार को वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर बीडीओ अजय प्रकाश राय की अध्यक्षता में जन प्रतिनिधियों एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | November 11, 2025 6:07 PM

थावे. स्थानीय थाना परिसर में मंगलवार को वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर बीडीओ अजय प्रकाश राय की अध्यक्षता में जन प्रतिनिधियों एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मतदान के बाद आपसी प्रेम, भाईचारा और शांति बनाये रखने की अपील की गयी. थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा ने मतदान के दौरान शांति बनाये रखने के लिए नागरिकों का आभार जताया. उन्होंने कहा कि थावे पुलिस सभी से अपेक्षा करती है कि चुनाव के बाद भी यही सौहार्दपूर्ण वातावरण कायम रहे. बैठक में सीओ कुमारी रूपम शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष शैलेश तिवारी, बिट्टू सिंह, राजू यादव, ओम प्रकाश राय, प्रकाश सिंह, वीरेश सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है