gopalganj news : गृहमंत्री से मुलाकात बेनतीजा, अनिकेत सिंह अपने फैसले पर अडिग

gopalganj news : मां कुसुम देवी का टिकट कटने से नाराज अनिकेत लड़ेंगे चुनावभाजपा ने जताया है जिला परिषद अध्यक्ष सुबाष सिंह पर भरोसा

By SHAILESH KUMAR | October 18, 2025 8:23 PM

गोपालगंज. गोपालगंज विधानसभा सीट पर भाजपा के भीतर मचे घमासान के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हुई बातचीत भी बेनतीजा रही. मां कुसुम देवी का टिकट कटने के बाद नाराज विधायक पुत्र अनिकेत सिंह ने स्पष्ट कर दिया है कि वे अपने फैसले से पीछे नहीं हटेंगे और गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे. गौरतलब है कि पूर्व मंत्री व सदर भाजपा विधायक स्व सुबाष सिंह के निधन के बाद हुए उपचुनाव में उनकी पत्नी कुसुम देवी पार्टी प्रत्याशी के रूप में विजयी हुई थीं. लेकिन इस बार भाजपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया और जिला परिषद अध्यक्ष सुबाष सिंह पर भरोसा जताया. इससे नाराज विधायक परिवार ने इसे विश्वासघात बताया और निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया. शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह ने पटना में मां-बेटे को बातचीत के लिए बुलाया, परंतु वार्ता निष्फल रही. बैठक के बाद अनिकेत सिंह ने मीडिया से कहा कि उन्होंने जनता से वादा किया है और अब पीछे हटने का कोई प्रश्न नहीं है. उन्होंने कहा कि गोपालगंज की जनता के आशीर्वाद से वे निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में अडिग रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है