profilePicture

विजयीपुर–देवरिया सड़क से जोड़ने के लिए बाइपास रोड का अलाइनमेंट पूरा, तकनीकी पदाधिकारियों के साथ डीएम ने की समीक्षा, 15 अगस्त तक पूरा करने का लक्ष्य

गोपालगंज. डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने जिले के विकास के लिए बनने वाले सड़क निर्माण में अब तक किये गये कार्यों की समीक्षा की.

By Sanjay Kumar Abhay | May 22, 2025 3:58 PM
an image

गोपालगंज. डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने जिले के विकास के लिए बनने वाले सड़क निर्माण में अब तक किये गये कार्यों की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संजीव कुमार, वरीय उप समाहर्ता शिवम गुप्ता सभी संबंधित तकनीकी पदाधिकारी, के साथ समाहरणालय एनआइसी कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्मिलित हुए. डीएम द्वारा समीक्षा के क्रम में बताया गया कि गोपालगंज बाइपास पथ निर्माण के लिए एलएओ हो चुका है. बाइपास के मार्ग रेखांकन में पड़ने वाले प्लाॅटों का सत्यापन कार्य किया जा रहा है. शहर में बाइपास के निर्माण से न सिर्फ शहर में जाम की समस्या खत्म होगी, बल्कि शहर का फैलाव व विकास भी होगा. उसी प्रकार मीरगंज बाइपास और कटेया औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए चिन्हित स्थल को विजयीपुर–देवरिया सड़क से जोड़ने के लिए बाइपास सड़क के निर्माण से संबंधित प्रगति में बताया गया कि संबंधित मार्ग का एलएओ हो चुका है. अलाइनमेंट हो चुका है. बताया गया कि आरडब्ल्यूडी और डब्ल्यूआरडी से एनओसी प्राप्त किया जा चुका है. वन विभाग से एनओसी प्रक्रियाधीन है. विद्युत पोल और ट्रांसफार्मर आदि से संबंधित अप्रूवल प्राप्त हो चुके हैं. 15 अगस्त से पूर्व प्रत्येक दशा में सभी प्रक्रियाएं पूर्ण करते हुए कार्य प्रारंभ कराया जाना सुनिश्चित करेंगे. डीएम की पहल से जिले में विकास का अलग ही स्वरूप दिखेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version