हथुआ पहुंचकर डीएम ने की कार्यालय की जांच

डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने हथुआ अनुमंडल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय, डीसीएलआर कार्यालय का औचक निरीक्षक किया.

By Sanjay Kumar Abhay | April 17, 2025 7:08 PM

गोपालगंज. डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने हथुआ अनुमंडल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय, डीसीएलआर कार्यालय का औचक निरीक्षक किया. निरीक्षण के क्रम में डीएम द्वारा कर्मियों की उपस्थिति पंजी एवं अन्य पंजियों की विधिवत जांच की और उनके कार्यों की समीक्षा की. इसी क्रम में लोक शिकायत में आये हुए लोगों की समस्याओं की जानकारी लेते हुए उनके निस्तारण के लिए आवश्यक निर्देश दिये. इसमें मुख्य रूप से राशन कार्ड बनवाने और बिजली बिल अधिक आने की शिकायत के लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये गये. समीक्षा के क्रम में एसडीओ अभिषेक कुमार चंदन, एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता, डीसीएलआर वसीम अकरम, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी प्रियंका कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है