मांझा में नाली का गंदा पानी सड़क पर बहने की समस्या पर प्रशासन सख्त

मांझा. मांझा बाजार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास मुख्य सड़क पर नाली का गंदा पानी गिरने से उत्पन्न समस्याओं को देखते हुए अब आमजन को राहत मिलने की उम्मीद है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | November 30, 2025 5:42 PM

मांझा. मांझा बाजार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास मुख्य सड़क पर नाली का गंदा पानी गिरने से उत्पन्न समस्याओं को देखते हुए अब आमजन को राहत मिलने की उम्मीद है. लगातार मिल रहीं शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए रविवार को सीओ मुन्ना कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने मौके का निरीक्षण किया और लोगों को सड़क पर नाली का पानी नहीं गिराने का निर्देश दिया. साथ ही चेतावनी दी कि आदेश का पालन नहीं करने पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी. जानकारी के अनुसार भड़कुईया–मांझा मुख्य सड़क के किनारे स्थित कई घरों से नाली का गंदा पानी सीधे सड़क पर छोड़ा जा रहा था. वर्षों से नालियों के अवरुद्ध होने के कारण गंदा पानी सड़क पर फैलकर फिसलन पैदा कर रहा था, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी. इसके कारण स्थानीय लोगों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. लोगों ने इसे स्वास्थ्य के लिए भी खतरा बताते हुए प्रशासन से समाधान की मांग की थी. शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सीओ ने विभागीय कर्मियों को नालियों की सफाई, अवरोध हटाने और पानी के उचित निकास की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. प्रशासन की इस पहल से स्थानीय लोगों में समस्या के शीघ्र समाधान की उम्मीद बढ़ गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है