मांझा में दारोगा को बाइक से धक्का मारने के मामले में आरोपित धराया

मांझा. स्थानीय थाना क्षेत्र के देवापुर जाफर टोला गांव में वाहन जांच के दौरान ड्यूटी पर तैनात एक दारोगा पर बाइक सवार युवक ने हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | October 29, 2025 5:47 PM

मांझा. स्थानीय थाना क्षेत्र के देवापुर जाफर टोला गांव में वाहन जांच के दौरान ड्यूटी पर तैनात एक दारोगा पर बाइक सवार युवक ने हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. इस मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. उल्लेखनीय है कि घटना मंगलवार को छठ पर्व के दौरान हुई. मांझा थाने के दारोगा श्रीकांत सिंह पुलिस बल के साथ छठ घाट के पास वाहन जांच कर रहे थे. जांच के दौरान एक बाइक सवार युवक को दारोगा ने रोककर पूछताछ की और जांच के बाद उसे जाने दिया. इससे नाराज युवक अपने घर गया और कुछ देर बाद बुलेट बाइक लेकर वापस आया. मौके पर पहुंचते ही उसने दारोगा श्रीकांत सिंह को जोर से धक्का मार दिया. अचानक हुए इस हमले में दारोगा संतुलन खोकर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान मांझा थाना क्षेत्र के बहोराहाता गांव निवासी विकास कुमार के रूप में हुई है. पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर दिया. घायल दारोगा का इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है