विजयीपुर में युवती का अपहरण, तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

विजयीपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के मझवलिया गांव में पुराने विवाद को लेकर 19 वर्षीया युवती के अपहरण का मामला सामने आया है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | November 11, 2025 6:25 PM

विजयीपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के मझवलिया गांव में पुराने विवाद को लेकर 19 वर्षीया युवती के अपहरण का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि युवती घर से उत्तर दिशा में बगीचे की ओर गयी थी. इसी दौरान पहले से घात लगाये बैठे तीन लोगों ने उसका मुंह बंद कर जबरन गाड़ी में बिठा लिया और फरार हो गये. घटना की जानकारी गांव की कुछ महिलाओं को हुई, जो उस समय बगीचे की ओर गयी थीं. मामले में अपहृता की मां ने एक महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर अपहृता की तलाश और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है