घरेलू विवाद में युवती ने खाया जहर, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज

गोपालगंज. मांझा थाना के दुलदलिया गांव में घरेलू विवाद से परेशान होकर एक युवती ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या का प्रयास किया.

By GOVIND KUMAR | December 5, 2025 5:47 PM

गोपालगंज. मांझा थाना के दुलदलिया गांव में घरेलू विवाद से परेशान होकर एक युवती ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. इसके बाद उसकी हालत नाजुक होने के कारण परिजनों ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे भर्ती कर लिया. युवती दुलदलिया गांव के निवासी राजेंद्र साह के पुत्र मीरा कुमारी बतायी गयी है. डॉक्टरों के अनुसार युवती की स्थिति गंभीर बनी हुई है और लगातार निगरानी में रखा गया है. परिजनों ने बताया कि घर में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद मीरा कुमारी ने यह कदम उठा लिया. घटना की जानकारी पुलिस को भी दे दी गयी है. मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है