काॅलेज रोड में नशाखुरानी गिरोह का शिकार युवक बेहोश मिला

गोपालगंज. शहर के काॅलेज रोड में मंगलवार को नशाखुरानी गिरोह का शिकार एक अज्ञात युवक बेहोशी की हालत में मिला.

By GOVIND KUMAR | November 18, 2025 7:22 PM

गोपालगंज. शहर के काॅलेज रोड में मंगलवार को नशाखुरानी गिरोह का शिकार एक अज्ञात युवक बेहोशी की हालत में मिला. राहगीरों की सूचना पर डायल-112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक को तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया. समाचार लिखे जाने तक युवक की पहचान नहीं हो सकी थी. आशंका जतायी जा रही है कि नशाखुरानी गिरोह ने किसी बहाने उसे बेहोश कर लूटपाट की होगी. पुलिस टीम घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. वहीं युवक के परिजनों की पहचान के लिए प्रयास जारी है. अस्पताल में भर्ती युवक का इलाज चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है